Inter college Student Singing Competition


  • Date: 12/10/2016 11:00 AM
  • Location Khedbhrama Arrdekta (Map)

Description

ॐ शांति

आबू रोड स्तिथ ब्रह्माकुमारिज का सामुदायिक रेडियो स्टेशन ९०.४ फम के लिए १० दिसम्बर २०१६ रेडियो के इतिहास में सुनहरी यादों में से एक है. उस दिन की अमित छाप सबके मन पर छप गई है. उसी दिन रेडियो मधुबन ने एक अनोखे निराले भारत में दूसरी बार डिजिटल सिंगिंग कम्पटीशन तरंग को प्रक्षेपित किया. तरंग अपने आप में एक अनोखा निराला प्रोग्राम है इसलिए क्योंकि यहाँ देश के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति अपनी सिंगिंग की प्रतिभा को उभार सकता है तथा अपनी मधुर आवाज़ अपने ही स्थान पर बैठे बैठे देश विदेश तक पहुंचा सकता है.

वैसे तो हरेक व्यक्ति के लिए संभव नहीं होता की वे आबू रोड तीन राउंड के लिए बार बार आये और अपनी ऑडिशन दे. अतः आर जे रमेश ने एक नयी  विधि अपनाई जिससे प्रतिभाशाली बच्चे बडे बूढ़े सभी सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लेने का अपना स्वप्न पूरा कर सकते हैं

इस कम्पटीशन में भाग लेने के लिए आवश्यकता है स्काइप डाउनलोड करने की. आपके पास स्काइप एप होना चाहिये. स्काइप के द्वारा आप अपना ऑडिशन अपने ही स्थान पर बैठे बैठे दे सकते हैं.  हमारा ऑनलाइन ऑडिशन होता है जो की रेडियो मधुबन में लाइव परसारन  किया जाता है. सभी श्रोतागण को स म स द्वारा वोट करना होता है.

इस सिंगिंग कम्पटीशन ऑडिशन के तीन चरण होते हैं.  पहला है ओपन राउंड जिसमे सभी प्रतियोगी को अपने पसंद के गीत गाने होते हैं. उनमे से जो सेलेक्ट होते हैं वे दुसरे राउंड में प्रवेश करते हैं.

दुसरे राउंड में उनको थीम दी जाती है और कुछ समय भी प्रदान किया जाता है जिससे वे अपने आप को तैयार कर सके. इनमे से सेलेल्क्टेद व्यक्ति तीसरे राउंड में प्रवेश करते हैं.

इस कम्पटीशन व ऑडिशन की खासियत यह है की पहले दो राउंड या चरण हमे अपने ही स्थान से करने होते हैं स्काइप के द्वारा.  तीसरे राउंड के लिए रेडियो मधुबन की टीम हमारे स्थान पर आते हैं और वहां बडे पैमाने पर लोगों को एकत्रित करके तीसरे राउंड की कम्पटीशन व ऑडिशन होती है.

इस फाइनल राउंड के सभी प्रतियोगी को सर्टिफिकेट दिया जाता है व प्रथम दुसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को सर्टिफिकेट के साथ साथ ट्राफी भी दी जाती है.

इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आर जे रमेश ने खेडब्रह्मा में Arrdekta Institute कॉलेज के डायरेक्टर रमेश डी पटेल जी के साथ मिलकर उनके कॉलेज में नर्सिंग एंड इंजीनियरिंग विद्यार्थीयों के लिए रेडियो मधुबन ९०.४ फ म के सहयोग से इस तरंग कार्यक्रम को १० दिसम्बर २०१६ में किया. पहले दो राउंड के ऑडिशन स्काइप पर लिए गए जिसे रेडियो मधुबन में लाइव टेलीकास्ट किया गया. सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्र भक्ति गीतों अवं भजनों पर आधारित प्रस्तुती दी.

पहले राउंड में कुल ४०-५० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमे से २० विद्यार्थी दुसरे राउंड में प्रवेश हुए. दूसरे राउंड में आने वालों को देशभक्ति मोटिवेशनल गाने के मुखड़ा अवेम अंतरा गाना था. इनमे से करीब १० फाइनल राउंड में पहुंचे.

 फाइनल राउंड के पब्लिक प्रोग्राम में करीब २००० लोग आये जिसमे मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ज्योति बहनजी थी. संयोजन डायरेक्टर रमेश डी पटेल जी रहे. मुख्य अतिथि डॉ. मधुभाई पटेल रहे. और संचालन रेडियो मधुबन, आबू के  आर जे रमेश  ने किया.  निर्णायक श्रीमती श्यामली जी म्यूजिक टीचर, रही .

इनमे से टॉप थ्री में पहुंचे

प्रथम प्रियंका चौहान  नर्सिंग

दिवितिया  किंजल प्रजापति बी.एड  

तृतीय  ज्योति प्रजापति डिप्लोमा

इन तीनो को सर्टिफिकेट व ट्राफी से नवाज़ा गया. बाकी जो सात प्रतियोगी फाइनल राउंड में पहुंचे उन्हे केवल सर्टिफिकेट दिया गया.

इस प्रकार बहुत ही सफलतापूर्वक सराहनीय रूप से तरंग कार्यक्रम का आगाज़ हुआ.   

I BUILT MY SITE FOR FREE USING